दिल्ली में बारिश से मिली राहत

सोमवार की शाम राजधानी क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के बाद बारिश से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

तूफान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास आंधी और बारिश से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली. राजधानी में तापमान पिछले कुछ दिनों से 45 डिग्री के आसपास बना हुआ था.
तूफान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, हालांकि तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर होर्डिंग, टीन शेड उखड़ गए. दिल्ली के पास नोएडा में एक कार पर होर्डिंग पोल गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
तूफ़ान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पिछले सप्ताह दिल्ली में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुबह 11 बजे से चार बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह जारी की थी.
तूफ़ान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश जैसी स्थिति पैदा हुई थी लेकिन तापमान में कोई राहत नहीं मिली और पारा 45 डिग्री के ऊपर चला गया था.
तूफ़ान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सोमवार को दिल्ली में सुबह का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक (30 डिग्री) था. लेकिन दोपहर आते आते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धूल भरी आंधी आ गई.
तूफ़ान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, आंधी के बाद बारिश ने भीषण गर्मी और लू से लोगों को राहत दी.
तूफान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चमी और मध्य भारत में लू और धूप से लोगों को राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी.
तूफान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, उधर भारत के तटीय इलाकों में रॉवोनू तूफ़ान कमजोर पड़ जाने से आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है.