मिलिए भारत के 'साड़ीमैन' से!

इमेज स्रोत, himanshu verma
- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली
खुद को 'साड़ीमैन' कहने वाल हिमांशु वर्मा पिछले 12 सालों से साड़ी पहन रहे हैं. पिछले तीन सालों से ये भारत की राजधानी दिल्ली में 'साड़ी फ़ेस्टिवल' करवा रहे हैं.
दिल्ली में रहने वाले हिमांशु वर्मा 'रेड अर्थ' नाम की संस्था के स्थापक हैं. ये संस्था भारतीय सौंदर्य से जुड़ी चीज़ों पर काम करते हैं और फिर उसकी प्रदर्शनी भी लगाते हैं.

इमेज स्रोत, himanshu verma
हिमांशु कहते हैं, "साड़ी और धोती दोनों में ही प्लीट्स होती हैं और मुझे उनमें ज़्यादा फ़र्क नहीं दिखाई दिया और इसलिए मैंने साड़ी को पहनने का चुनाव किया."

इमेज स्रोत, himanshu verma
हिमांशु के पिता एक बिज़नेसमैन हैं और मां रिटायर्ड बैंककर्मी हैं. हिमांशु ने पहली साड़ी अपनी मां की ही पहनी थी और उनके माता पिता को इससे कोई परेशानी नहीं है.

इमेज स्रोत, himanshu verma
वो कहते हैं, "पिछले 12 सालों में शायद ही कोई ऐसा वाक्या हुआ होगा जब लोग मुझपर हंसे होंगे. अगर वो हंसते भी हैं तो मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता मैं बस साड़ी पहनकर खुश रहता हूं."

इमेज स्रोत, himanshu verma
ज़्यादातर हिमांशु साड़ियां ही पहनते हैं. जींस और टी शर्ट बस साल में एक-दो बार ही पहनते हैं. साड़ियों के आलावा वो धोती और कुर्ता पायजामा पहनते हैं.

इमेज स्रोत, himanshu verma
12 साल पहले हिमांशु चमकीली साड़ियां पहनते थे और वो खुद को 'साड़ीमैन' कहते हैं. इनके मुताबिक़ साड़ी मर्द और महिलाएं दोनों ही पहन सकते हैं.

इमेज स्रोत, himanshu verma
हिमांशु को साड़ी पहनना पसंद है और वो किसी को साड़ी पहनने के लिए नहीं कहते. साड़ी पहनना उनकी निजी इच्छा है.

इमेज स्रोत, himanshu verma
आजकल हिमांशु को कर्नाटक की 'इनकल' साड़ियां काफ़ी पसंद आ रही है. हिमांशु का नारा है 'जय साड़ी - साड़ी का उत्सव चलता रहे.'

इमेज स्रोत, himanshu verma
हिमांशु अब 'साड़ी फ़ैस्टिवल' मुंबई, बैंगलौर और चैन्नई में भी करवाएंगे. 35 साल के हिमांशु ने अभी तक शादी नहीं की है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












