हिंदुओं के घर किसने लगाए 'बिकाऊ है' के पोस्टर

- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कैराना से
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से हिंदुओं के पलायन के दावों पर विश्वास करने वाले जितने मिल जाएंगे उतने ही इसे झूठा साबित करने वाले भी.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए पलायन करने वालों की जो लिस्ट निकाली थी उस पर शुरू में पार्टी बैकफुट पर जाती नज़र आई लेकिन पार्टी अब एक नए आत्मविश्वास के साथ इसे आगे ले जाने की तैयारी कर रही है.
पार्टी की नई लाइन ये है कि हिंदुओं का पलायन कई मुस्लिम बहुल गांवों और शहरों से हुआ है. इसकी एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है.
लेकिन कैराना से उठे इस विवाद पर खुद शहर के अंदर भाजपा के दावों पर न तो हिंदू पूरी तरह से यक़ीन करते हैं और न ही मुसलमान.

कैराना में मुसलमानों की आबादी हिंदुओं के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा है इसी वजह से भाजपा के कुछ नेता इसे 'मिनी पाकिस्तान' भी कहते हैं.
कैराना शहर के ख़ास बाज़ार में मुसलमानो की दुकानें अधिक हैं, हिंदुओं की बहुत कम. इनमे से एक राजेश कुमार का परिवार पिछले 50 सालों से सब्ज़ी का थोक विक्रेता है.
वो कहते हैं, "हम यहां आराम से हैं. हमें कोई दिक्कत नहीं. हम मुसलमानों के बीच 50 साल से व्यापार कर रहे हैं. कोई परेशानी नहीं है."
वो तो यहां तक कह बैठे कि इस बाज़ार में वो खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं. उनके निकट के दुकानदार अरविंद गर्ग के परिवार वाले भी 50 साल से दुकान चला रहे हैं.
वो कहते हैं मुसलमानों से नहीं गुंडागर्दी से परेशानी है. "अगर हिंदू यहां से गए भी हैं तो वो गुंडागर्दी से तंग आकर गए हैं"

ये दोनों हिंदू दुकानदार कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह के समर्थक हैं. हुकुम सिंह ने सब से पहले इस महीने के शुरू में कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन का मुद्दा उठाया था.
उन्होंने कैराना की तुलना कश्मीर घाटी से की थी जहां से 1990 के बाद लाखों की संख्या में हिंदू पंडितों ने चरमपंथियों की धमकियों के कारण जम्मू और दिल्ली पलायन किया था.
उनकी 346 हिंदुओं के पलायन की लिस्ट में ऐसे लोग भी थे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे और ऐसे लोग भी जो अब भी कैराना में रह रहे हैं. कई लोग शहर छोड़ कर गए लेकिन आर्थिक कारणों से.

हुकुम सिंह के दावों से पूरे क्षेत्र में साम्प्रदायिक दंगे का ख़तरा पैदा हो गया. हर गांव में तनाव का माहौल बन गया. शहर के कुछ बंद पड़े हिंदुओं के घरों की दीवारों पर अचानक से "बिकाऊ घर" के इश्तेहार लगाए गए. ये किसने किया किसी को नहीं मालूम.
लेकिन कैराना के सभी समुदायों ने इन दावों के विरोध में एक शांति जुलूस निकाला जिससे शहर में साम्प्रदायिक सद्भावना पैदा हुई और तनाव कम हुआ. इस शांति मार्च में शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अली भी शामिल हुए थे.
वो कहते हैं कि पलायन शब्द ग़लत है. और अगर ये पलायन है तो हिंदुओं से अधिक शहर को मुसलमान छोड़ कर चले गए हैं , "हुकुम सिंह ने 346 की लिस्ट निकाली है. हम ऐसे हज़ार हिंदुओं को जानते हैं जो अब शहर में नहीं रहते. हम ऐसे 3000 मुसलमानों की लिस्ट निकाल सकते हैं जो अब इस शहर में आबाद नहीं हैं. लोग हर जगह से नौकरियों के लिए दूसरे शहरों में जाते हैं."
पलायन के दावों को नकारने वालों में हाजी वाज़िद भी हैं जो पड़ोस के शहर कांगला के नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं. भाजपा कांगला से हिंदुओं के पलायन के दावे भी करती हैं. लेकिन हाजी वाज़िद कहते हैं कि अगर किसी का सही मानो में पलायन हुआ है तो मुसलमानों का 2013 में हुआ. "मुज़फ्फरनगर के दंगों के बाद मुसलमानों ने कई गांव छोड़े. वो अब तक खेमों में रह रहे हैं. पलायन इसको कहते हैं"

भाजपा के 7 जून तक मुज़फ़्फ़रनगर जिला अध्यक्ष रहे सतपाल सिंह कहते हैं कि हुकुम सिंह एक वरिष्ठ और ज़िम्मेदार नेता हैं और उन्हें अपने क्षेत्र की बात उठाने का अधिकार है. "मैं आपसे बताना चाहूंगा कि मीरपुर, बुढ़ाना, शाहपुर और दूसरी कई जगहों पर कैराना जैसी स्थिति होती जा रही है."
सतपाल सिंह आगे कहते हैं कि जहां मुस्लिम आबादी अधिक है वहां हिंदू खुद को कमज़ोर महसूस कर रहा है. लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि आर्थिक कारणों से भी पलायन हुआ है.

कई लोगों ने ये भी कहा कि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है. अगले साल उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव है. कैराना के कई किसान कहते हैं की शायद चुनाव में इस मद्दे से किसी को लाभ नहीं होगा.
इन दावों पर यक़ीन करने वालों की भी कमी नहीं है. मगर भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता ने कहा कि शायद स्थानीय लोगों पर इसका यक़ीन नहीं होगा.
"पर किसको मालूम लखनऊ में, फैज़ाबाद में या दूर के शहरों में लोगों पर इसका असर ना हो."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












