'सदभावना के सुर' बिगाड़ने के अभियुक्त संगीत सोम

संगीत सिंह सोम

इमेज स्रोत, Sangeet Singh Som FB Page

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सिंह सोम फिर चर्चा में हैं.

इससे पहले वो मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के दौरान ख़ासे सुर्ख़ियों में रहे थे.

अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन पर संगीत सोम अपनी 'निर्भय यात्रा' को लेकर विवादों में हैं.

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार 15 दिनों के अंदर कथित रूप से कैराना से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाए.

संगीत सोम का राजनीतिक करियर बहुत लंबा नहीं है. वे पहली बार 2012 में मेरठ ज़िले की सरधना सीट से विधायक चुने गए थे.

भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले संगीत सोम समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2009 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वो बहुजन समाज पार्टी में भी रहे हैं.

मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के बाद राहत कैंप
इमेज कैप्शन, मुज़फ़्फ़रनगर में हुए दंगों के बाद बड़ी तादाद में मुसलमान राहत कैंपों में रहने को मजबूर हुए थे.

34 वर्षीय संगीत सोम 2013 में मुज़फ़्फ़रनगर में हुए दंगों के अभियुक्त भी हैं और इस मामले में जेल भी जा चुके हैं.

उन्हें कवाल हत्याकांड का फ़र्ज़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के दो महीने बाद नवंबर में आगरा में हुई भारतीय जनता पार्टी की एक रैली में भाजपा ने संगीत सोम को सम्मानित किया था.

दादरी अख़लाक़

इमेज स्रोत, AFP

केंद्र की एनडीए सरकार ने संगीत सोम को ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा भी दी है जिसे लेकर विवाद भी हुआ था.

संगीत सोम मुज़फ़्फ़रनगर, दादरी और अब कैराना को लेकर दिए गए अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहे हैं.

उन पर दो समुदायों के बीच नफ़रत फ़ैलाने का मामला पहले से ही चल रहा है जिसकी जाँच उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी कर रही है.

दादरी में गोमांस की अफ़वाह के बाद अख़लाक़ की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद संगीत सोम ने बयान दिया था कि वो इस मामले में गिरफ़्तार हुए लोगों को क़ानूनी मदद देंगे.

संगीत सोम

इमेज स्रोत, PTI

संगीत सोम प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर दादरी के बिसाहड़ा गांव भी पहुँचे थे और हिंदू परिवारों से मुलाक़ात भी की थी.

इसी दौरान एक मांस कारखाने से उनके जुड़े होने की ख़बरें भी आईं थी.

नेताओं के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट माईनेता डॉट इन्फो के मुताबिक संगीत सोम की कुल संपत्ति की क़ीमत बीस करोड़ रुपए से ज़्यादा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)