ये सरकार रघुराम के योग्य नहीं: चिदंबरम

इमेज स्रोत, Reuters
रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल पूरा होने पर पद से हटने की ख़बर आने के बाद प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी है.

इमेज स्रोत, PTI
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फ़ेसबुक पर लिखा, "डॉक्टर रघुराम राजन ने अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने पर फिर से शिक्षा के क्षेत्र में जाने की इच्छा जाहिर की है. सरकार उनके किए गए अच्छे कामों की सराहना करती है और उनके फ़ैसले का सम्मान करती है. जल्द ही उनके उत्तराधिकारी पर फ़ैसला लिया जाएगा."

इमेज स्रोत, PTI
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बयान जारी कर कहा है, ''डॉ रघुराम राजन के 4 सितंबर 2016 को कार्यकाल खत्म होने के बाद पद से हटने के फैसले से मैं निराश और बेहद उदास हूं. इसके साथ ही मैं ये कहने में देर नहीं करूंगा कि मुझे इससे ज़रा भी हैरानी नहीं हुई है.''
चिदंबरम का कहना है कि भारत सरकार ने कटाक्षों, बेबुनियाद आरोपों, और एक शानदार, अकादमिक अर्थशास्त्री पर बचकाने हमलों के जरिए इस स्थिति को न्यौता दिया.
चिदंबरम ने कहा है, ''मैंने कुछ दिन पहले भी कहा था कि यह सरकार डॉ राजन के लायक नहीं है, भारत का नुक़सान हुआ.''
राज्यसभा में बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रघुराम राजन की आलोचना की थी और प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उन्हें दूसरा कार्यकाल ना देने की मांग रखी थी.

इमेज स्रोत, PTI
राजन के ऐलान के बाद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है, ’’ये अच्छा है, उनके इस पद पर बने रहने के विरोध में जो मैंने कारण दिए थे वो सभी वैध थे. उन्हें पता चल गया था कि दूसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा इसलिए खुद बयान देने का फ़ैसला किया.’’
स्वामी ने ये भी कहा, "रघुराम राजन एक सरकारी कर्मचारी हैं और सरकारी कर्मचारी पॉपुलर वोट से नहीं चुने जाते."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












