पटनायक ने पहले जताया शोक फिर हटाया ट्वीट

इमेज स्रोत, subrat pati
- Author, सुब्रत कुमार पति
- पदनाम, भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बुधवार को ट्विटर पर जारी एक श्रद्धांजलि संदेश विवाद की वजह बन गया.
पटनायक ने अस्पताल में दाखिल एक अभिनेत्री के निधन पर शोक संदेश ट्वीट किया जबकि अभिनेत्री के परिवार के मुताबिक वो अभी जीवित हैं और उनका इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री को ग़लती की जानकारी हुई तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

इमेज स्रोत, Twitter
पटनायक ने बुधवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर ओडिया सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्री मणिमाला देवी की मृत्यु पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति का संदेश ट्वीट किया.
मणिमाला देवी इन दिनों अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. उनके डॉक्टर नीरोज कुमार मिश्रा ने बीबीसी को बताया कि मणिमाला देवी का हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है.
वहीं मणिमाला देवी के बेटे शंकर घोष ने बताया कि उनकी मां जीवित हैं और उनके पास हैं.

इमेज स्रोत, subrat kumar pati
मणिमाला देवी ओडिया सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं. वे 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें से 14 को राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल हुआ है.
उन्होंने ओडिया फिल्म 'श्री लोकनाथ' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये पहली ओडिया फिल्म थी जिसे राष्ट्रपति से रजत पदक मिला था. कला और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित कर चुका है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












