1984 के दंगों पर विवाद, कमलनाथ का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Getty
पंजाब का पार्टी प्रभारी नियुक्त किए जाने पर उठे विवाद के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमलनाथ का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.
इससे पहले कमलनाथ ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर कहा कि वो पंजाब के प्रभारी पद से मुक्त होना चाहते हैं.
कमलनाथ के मुताबिक 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर जिस तरह पिछले दिनों में विवाद खड़ा हुआ है, उससे वो दुखी हैं.
पंजाब में अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने दंगों को लेकर कमलनाथ की भूमिका पर सवाल उठाया था और पंजाब का प्रभारी बनाने के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की थी.
आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुल्का ने कहा कि कमलनाथ की नियुक्ति कर कांग्रेस ने सिखों के ज़ख्मों पर नमक छिड़का है.
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कमलनाथ की नियुक्ति को 'सिखों का अपमान' बताया था. कमलनाथ इन सभी आरोपो को ख़ारिज करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












