ट्रंप अमरीका में, जन्मदिन भारत में..

इमेज स्रोत, AP
दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिल्ली में अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप का 70वां जन्मदिन मनाया.
उत्तर भारत में कुछ जगह पर सक्रिय हिंदू सेना ने इससे पहले ट्रंप की रिपब्लिकन दावेदारी की जीत के लिए हवन भी किया था.

इमेज स्रोत, EPA
संगठन का मानना है कि इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के बढ़ते प्रभाव को ट्रंप ही रोक सकते हैं.
इस दौरान हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने केक भी काटा.

इमेज स्रोत, EPA
इस्लामी चरमपंथ को लेकर ट्रंप का रुख़ काफ़ी कड़ा है और उन्होंने अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश तक पर पाबंदी की वक़ालत की थी.

इमेज स्रोत, AP
इस पर उनकी अमरीका के भीतर और बाहर बहुत आलोचना हुई है. यहाँ तक कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी उनकी आलोचना की थी.

इमेज स्रोत, AP
बाद में ट्रंप ने मुसलमानों के प्रवेश से संबंधित अपने बयान को महज़ 'सुझाव' बताया. हालांकि ऑरलैंडो हमले के बाद उन्होंने फिर पुराना रुख अपना लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












