10 चीनी नागरिकों को भारत छोड़ने का नोटिस

इमेज स्रोत, Manasi Dash
- Author, सुब्रत कुमार पति
- पदनाम, भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ओडिशा सरकार ने अडानी समूह की एक कंपनी के लिए काम कर रहे 10 चीनी नागरिकों को भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया है.
चीनी नागरिकों को 17 जून तक भारत छोड़ने को कहा गया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि इनमें से दो चीनी नागरिक लापता हैं. उनका कोई सुराग़ नहीं मिल पा रहा है.
ओडिशा के गृह सचिव ने बताया कि नोटिस केंद्र सरकार के निर्देश पर दिया गया है, क्योंकि भद्रक से 15 किलोमीटर दूर 'व्हीलर आइलैंड' या एपीजे अब्दुल कलाम टापू है, जहां भारत का संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठान है.
इसी टापू से आकाश, अग्नि, धनुष और पृथ्वी जैसी मिसाइलों का प्रक्षेपण किया जाता है.

इमेज स्रोत, Getty
सरकार के मुताबिक़ कुल 19 चीनी नागरिक अडानी ग्रुप की धामरा पोर्ट कंपनी की विस्तारीकरण परियोजना में काम करने भारत आए थे. ये सभी व्यावसायिक वीज़ा पर थे जबकि उन्हें काम के वीज़ा पर होना चाहिए था.
गृह सचिव असित त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि चीनी नागरिकों को भारत छोड़ने का नोटिस भद्रक के पुलिस अधीक्षक के मार्फ़त भेजा गया है ताकि समय के भीतर उसकी तामील कराई जा सके.
पुलिस अधीक्षक निहार रंजन दास का कहना है कि दो लापता चीनी नागरिकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

इमेज स्रोत, Ukrinform
अधिकारियों का कहना है कि जिस कंपनी में ये चीनी नागरिक काम कर रहे हैं, वो थाईलैंड की है. वह भारत में अडानी ग्रुप के लिए काम कर रही है.
जिन चीनी नागरिकों को नोटिस भेजा गया है, वो भद्रक की धामरा पोर्ट कंपनी के विस्तार के काम के लिए मिट्टी की जांच के काम में लगे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फॉलो कर सकते हैं.)












