पाकिस्तानी हिंदुओं को मिल पाएगी नागरिकता

भारत सरकार ने कहा है कि वो पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए भारत की नागरिकता पाने की प्रक्रिया आसान करेगा.

आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, दक्षिण दिल्ली की संजय गांधी कॉलोनी में रह रहे ये हिंदू परिवार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार ख़ान जिले से आए हैं.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, 1 लाख़ 20 हज़ार पाकिस्तानी हिंदू भारत में रहते हैं. औसतन हर साल एक हज़ार हिंदू पाकिस्तान से भारत आते हैं.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, भारत सरकार ने 17 अप्रैल को घोषणा की है कि पाकिस्तान से भारत आए हिंदुओं के लिए नागरिकता पाने की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक प्रस्ताव में भारत में लंबी अवधि के वीज़ा पर रह रहे पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों के लिए ज़मीन ख़रीदने, बैंक खाते खुलवाना और आधार नंबर पाने का प्रावधान है.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, प्रस्ताव के मुताबिक 18 जिलों के कलेक्टरों या मजिस्ट्रेटों को 2 साल की अवधि के लिए ऐसे लोगों को नागरिकता देने का अधिकार दिया जाएगा.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, रायपुर, अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, कच्छ, पाटन, भोपाल, इंदौर, नागपुर, मुंबई, पुणे, थाणे, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर और लखनऊ जिले शामिल किए गए हैं.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, नए प्रस्ताव के तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को नागरिकता पाने के आवेदन के साथ केवल सौ रुपये शुल्क देना होगा.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों की सही संख्या की पुख़्ता जानकारी नहीं है.
आसान होगी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
इमेज कैप्शन, आधिकारिक तौर पर अनुमान 2 लाख़ लोगों का लगाया जा रहा है जिसमें ज्यादातर हिंदू और सिख हैं. ये सभी तस्वीरें बीबीसी के शिव शंकर चटर्जी ने ली हैं.