चरमपंथियों की नागरिकता नहीं छीनेगा फ़्रांस

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने चरमपंथी हमलों में दोषी पाए जाने वाले चरमपंथियों की फ्रांसीसी नागरिकता छीनने के लिए संविधान संशोधन करने की योजना को निरस्त कर दिया है.
संसद के दो सदनों के इस सुधार पर सहमत न हो पाने के बाद ओलांद ने कहा, "ऐसा लगता है कि इस पर समझौता होना मुश्किल है."
पिछले साल नवंबर में पेरिस में 130 लोगों की जान लेने वाले चरमपंथी हमले के बाद यह प्रस्ताव आया था.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन इसका बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया और इसकी वजह से फ़रवरी में क़ानून मंत्री क्रिस्चियान तॉबिरा को इस्तीफ़ा देना पड़ा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








