कछुए को लगाये पहिये और...

इमेज स्रोत, VENKATESH PERUMAL
- Author, वेंकटेश पेरुमल
- पदनाम, चेन्नई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
तमिलनाडु का अरिंगर अन्ना जूलोजिकल पार्क भारत का पहला और सबसे बड़ा चिड़ियाघर है जिसकी स्थापना 1855 में हुई थी.
इस पार्क में 81 परिसर हैं और स्तनपायी, चिड़िया और सरिसृप वर्गों की 170 से ज़्यादा प्रजातियां हैं.
लेकिन इस समय यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र है 10 इंच का एक मादा कछुआ, जिसे प्रोस्थेटिक पहिया लगाने में चिकित्सकों को सफलता मिली है.

इमेज स्रोत, VENKATESH PERUMAL
यहां कुल 14 कछुए हैं, लेकिन पहिए से लैस मादा कछुआ इनमें स्टार है क्योंकि वो भी अब चलने फिरने में सक्षम है.
इस कछुए के आगे वाले पैर घायल हो गए थे और उसे चलने में परेशानी का समाना करना पड़ रहा था.
चिड़ियाघर में जानवारों की देख रेख करने वाले कर्मचारियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने चिकित्सकों को सूचना दी.
काफ़ी सोचने के बाद उन्होंने कछुए के शरीर से पहिया जोड़ने की जुगत लगाई ताकि उसे चलने में आसानी हो.

इमेज स्रोत, VENKATESH PERUMAL
इन पहियों को लगाने वाले डॉ बून एल्विन ने बताया, "बाकी कछुओं से वो अलग थलग न पड़ जाए, हमारी मुख्य चिंता यही थी. लेकिन इन पहियों के साथ उसके ग्रुप ने उसे बिना किसी परेशानी के स्वीकार कर लिया."
उनके मुताबिक़, "हमने चिपकने वाले एक ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल किया, जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट न हो."
चिड़ियाघर के चिकित्सकों ने ऐसे छोटे छोटे पहियों का इस्तेमाल किए जिनका इस्तेमाल खिड़कियों को सरकाने में किया जाता है.

इमेज स्रोत, VENKATESH PERUMAL
यह पूरी प्रक्रिया बहुत साधारण थी और महज आधे घंटे में पूरी हो गई.
डॉ बून कहते हैं कि यह कछुआ बहुत छोटा है लेकिन अब यह अपने दूसरे साथियों से तेज़ भाग सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












