'बीजेपी करे तो रासलीला बाकी का कैरेक्टर ढीला'

अमर सिंह

इमेज स्रोत, atul chandra

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार अमर सिंह ने राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच हुई नोकझोंक पर चुटकी ली है.

अमर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी करे तो रासलीला बाकी कोई और करे तो उनका कैरेक्टर ढीला."

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ में मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक हाज़ी ज़मीरुल्ला खान और भारतीय जनता पार्टी के विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के बीच नोंकझोंक हुई.

दोनों पक्षों के बीच जुबानी तकरार इतनी बढ़ी कि कुछ वक्त के लिए मतदान रोकना पड़ा.

अमर सिंह से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जाने-पहचाने अंदाज़ में बीजेपी को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की.

अमर सिंह को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और उनकी जीत तय मानी जा रही है.

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा को समर्थन दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)