बिहार में 250 सरकारी फाइलें चोरी

इमेज स्रोत, SHAILENDRA KUMAR
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार में ढाई सौ सरकारी फाइलें चोरी हो गई हैं.
ये फाइलें डेढ़ महीने पहले पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की आलमारी से चोरी हुई.
विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया, "विभाग को इस चोरी की सूचना 26 अप्रैल को मिली और विभाग ने 30 अप्रैल को गुम फ़ाइलों की सूची के साथ सचिवालय थाने में एफ़आईआर के लिए आवेदन दिया था."
वहीं सचिवालय थाना प्रभारी अमरेंद्र झा के मुताबिक़, इस संबंध में 16 मई को एफ़आईआर दर्ज हुई है और इसके लिए जाँच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है.
विपक्षी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने गुम हुई फाइलों को चारा घोटाले से जुड़ा बताया है.
दानिश ने इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की है.

इमेज स्रोत, SHAILENDRA KUMAR
लेकिन मंत्री ने इस आरोप को पूरी तरह से ग़लत बताया है.
उनका कहना है, "इन फ़ाइलों का चारा घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. चारा घोटाले की सारी फ़ाइलें सीबीआई के पास हैं."
अवधेश कुमार सिंह के मुताबिक़, ये फ़ाइलें 1997 से 2011 के बीच की हैं और विभाग के डॉक्टरों के रिटायरमेंट, सेवामुक्ति और पेंशन के मामलों से जुड़े हैं जिनकी सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है.
उन्होंने बताया कि विभाग की तीन सदस्यों की कमेटी इसकी जाँच कर रही है.
अवधेश कुमार ने दावा किया है कि इन सभी फ़ाइलों की कॉपी विभाग के पास मौजूद है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












