टॉपर्स घोटाला: 'काॅपियों से छेड़छाड़ हुई'

इमेज स्रोत, biharpictures.com
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
पटना पुलिस ने एक विशेष जांच टीम बना कर ‘टाॅपर्स घोटाले’ की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में परीक्षा कॉपियों में छेड़छाड़ की बात सामने आई है.
पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया, ‘‘पहली नज़र में यह पाया गया है कि काॅपियों में भी छेड़छाड़ की गई है. कुछ अंक और काग़ज़ बदलकर टाॅपर घोषित करने की कोशिश की गई.’’
जांच में सीआईडी और एटीएस के अधिकारी भी पुलिस की मदद कर रहे हैं.
बिहार बोर्ड में टॉपर छात्रों की दोबारा परीक्षा हुई थी जिसमें साइंस के दो टॉपर फ़ेल हो गए थे.
इसके बाद इन दो पूर्व टॉपर्स समेत चार छात्रों के ख़िलाफ़ मनमाने तरीक़े से रिजल्ट हासिल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बिहार शिक्षा विभाग ने जिन छात्रों के नाम एफ़आईआर दर्ज कराई है उनमें शालिनी राय, सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार और रूबी कुमार के नाम शामिल हैं.
जांच के सिलसिले में मंगलवार को दोपहर पटना पुलिस ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दफ़्तर जाकर पूछताछ की.
एक पुलिस टीम जांच के लिए वैशाली जिला भेजी गई है.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
वैशाली जिले के विशुन रॉय महाविद्यालय का प्रबंधन और वहीं के छात्र इस मामले में जांच के घेरे में हैं.
कुछ समाचार चैनलों पर रूबी और सौरभ का इंटरव्यू सामने आने के बाद ही इंटरमीडिएट टॉपर्स की सूची पर सवाल खड़े हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













