टॉपर घोटाला: बिहार बोर्ड प्रमुख का इस्तीफा

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

‘टॉपर्स घोटाला’ सामने आने के बाद से लगातार आलोचना झेल रहे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने उनके इस्तीफ़े की पुष्टि की है.

इस संबंध में अशोक चैधरी ने बताया, "मंगलवार सुबह बिहार सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर पूछा था कि क्यों न आपको पद से हटा दिया जाए? इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया."

अशोक चौधरी ने जानकारी दी कि बीएसईबी के नए अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को ही कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बीएसईबी के सचिव और दूसरे अधिकारियों को बदलने की बात भी कही है.

बिहार टॉपर

इमेज स्रोत, manish saandilya

‘टॉपर्स घोटाला’ सामने आने के बाद लालकेश्वर लगातार विपक्ष और मीडिया के निशाने पर थे.

सत्तारूढ़ जदयू ने भी बीएसईबी द्वारा इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाने के कारण उनकी तीखी आलोचना की थी.

प्रोफेसर लालकेश्वर बीएसईबी का अध्यक्ष बनने से पहले पटना कॉलेज के प्रिंसिपल थे.

बिहार कार्टून

उनकी पत्नी ऊषा सिन्हा जदयू की नेता हैं और नालंदा ज़िले के हिलसा विधानसभा से दो बार विधायक रही हैं.

इस बीच, ऐसी भी खबरें हैं कि पटना पुलिस की एसआईटी ने मामले की जांच के सिलसिले में लालकेश्वर के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)