मंंत्री को ग़लत दवा, दुकानदार का इलाज

इमेज स्रोत, CG KHABAR
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छत्तीसगढ़ में दवा दुकानदार ने एक मंत्री को ग़लत दवा दे दी जिसके बाद प्रशासन ने उसकी दुकान पर ताला लगवा दिया है.
अमर अग्रवाल रमन सिंह सरकार में नगरीय प्रशासन और आबकारी मंत्री हैं. पहले वो सूबे के स्वास्थ मंत्री थे.
ख़बर के मुताबिक़ मंत्री जी का एक कर्मचारी राजधानी रायपुर के एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा. उसने डॉक्टर की पर्ची दिखा कर कुछ दवाइयां लीं.
आरोप है कि दवा खाने के बाद मंत्री जी का ब्लड प्रेशर लो हो गया. हालत ये हुई कि मंत्री जी को बैठक छोड़कर घर लौटना पड़ा. डॉक्टरों को बुलाया गया तो पता चला कि मेडिकल स्टोर के दुकानदार ने ग़लत दवा दे दी है.
इसकी पूरी जानकारी ज़िले के कलेक्टर को दी गई. कलेक्टर ने खाद्य और औषधि विभाग को तलब किया. खाद्य और औषधि विभाग ने तुरंत दुकान पर छापा मार कर कार्रवाई शुरू कर दी.

आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रिस्ट्रीब्यूशन फ़ेडरेशन के महासचिव गितेश्वर चंद्राकर ने बताया, ''दवा दुकान को बंद कर दिया गया और फिर नगरीय प्रशासन विभाग का अमला पुलिस के साथ दुकान तोड़ने के लिए आ पहुंचा. हमारे विरोध के बाद कहीं जाकर कार्रवाई रोकी गई.''
चंद्राकर का कहना था कि इस घटना के बाद राज्य भर के मेडिकल और केमिस्ट का व्यवसाय करने वालों में भय का वातावरण है.
हमने इस बारे में मंत्री अमर अग्रवाल से भी संपर्क करने की कोशिश की.लेकिन उनका पक्ष हमें नहीं मिल पाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












