क्या कलयुगी एकलव्य बन गए प्रणव धनावड़े?

इमेज स्रोत, Facebook
मुंबई अंडर 16 टीम में प्रणव धनावड़े का चयन न होने और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के चुने जाने पर सोशल मीडिया में बहस बढ़ती जा रही है.
प्रणव धनावड़े स्कूली क्रिकेट में 1,009 रन की अपनी <link type="page"><caption> चमत्कारी पारी </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/01/160105_cricket_1000_run_sk" platform="highweb"/></link>से देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बन गए थे.
उस पारी पर सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों ने प्रणव को बधाई दी थी.
प्रणव के पिता आॅटो रिक्शा चालक हैं.
प्रणव का चयन नहीं होने पर मोहन श्रोत्रिय ने फ़ेसबुक पर लिखा है, ''यह तो होना ही था...कांबली के साथ भी हुआ था न? प्रणव धनावड़े हमारे समय का एकलव्य".
महेंद्र यादव ने तो अर्जुन तेंदुलकर की एक काल्पनिक चिट्ठी पोस्ट की है, "मेरे प्रिय मित्र प्रणव धनवाड़े, तुम अभी सिर्फ़ बधाई से काम चलाओ...मैं भी महान बनने के बाद तुम्हें याद करता रहूंगा".

इमेज स्रोत, TWITTER DALIT SAMAJ INDIA
पत्रकार शाहिद नकवी लिखते हैं, "राजनीति में जब विरासत चलती है तो तमाम सवाल खड़े किये जाते हैं, लेकिन जब यही विरासत क्रिकेट में चलती है तो लोग बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार करते हैं".
दलित समाज इंडिया ने ट्वीट किया है, "#pranavdhanvade #arjuntendulkar @sachin_rt सचिन को देश को इस #discrimination #injustice अन्याय और भेदभाव के लिए अपनी सफाई देनी चाहिए".

इमेज स्रोत, Aayush Deshpande
कोटा से लखन गौतम ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर लिखा है, "टीना डाबी को कोसने वाले लोग, प्लीज़ अब आप प्रणव धनावड़े के लिए कुछ नहीं बोलेंगे."
शिव पासी महेंद्र यादव की पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट करते हैं, "फिर से द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट दिया".
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












