अफ्रीकी देशों का ग़ुस्सा और 'पनामा पंच'

इमेज स्रोत, Getty
मोदी सरकार के दो साल, दिल्ली में अफ्रीकी लोगों पर हमलों का विरोध और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का चीन दौरा आज के अख़बारों की बड़ी सुर्खियां हैं.
'हिंदुस्तान टाइम्स' ने दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हालिया हमलों के सिलसिले में <link type="page"><caption> अफ्रीकी देशों की नाराज़गी</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> को तवज्जो दी है.
अख़बार ने पिछले दिनों दिल्ली में कांगों के एक नागरिक की पीट पीट कर हत्या की घटना का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि अफ्रीकी देशों की नाराज़गी के चलते केंद्र सरकार का 'अफ्रीका डे सेलेब्रिशन' भी खटाई में पड़ सकता है.

इमेज स्रोत, EPA
साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ये बयान भी अख़बार में है कि इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने लिखा है कि अफ्रीकी राजदूतों ने <link type="page"><caption> भारत में अफ्रो फोबिया</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/821231/Indian-Express/26-May,-2016#page/3/2" platform="highweb"/></link> होने का आरोप लगाया है.
अख़बार लिखता है कि सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि हर तीन महीने में अफ्रीकी राजदूतों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बयान भी इंडियन एक्सप्रेस में है.
इस मुद्दे पर 'टेलीग्राफ' ने लिखा है कि अफ्रीकी देश विदेश मंत्री सुषमा <link type="page"><caption> स्वराज के बयान से संतुष्ट नही</caption><url href="http://www.telegraphindia.com/1160526/jsp/frontpage/story_87702.jsp#.V0Y5ZPlcRBc" platform="highweb"/></link> हैं क्योंकि भारतीय विदेश मंत्री ने कांगो के नागरिक मसोंदा केटांदा ओलिवर और अन्य लोगों पर हुए हमले को पहले नस्लीय हमला मानने से इनकार कर दिया था.

इमेज स्रोत, AFP
इसके अलावा अमिताभ बच्चन पर कांग्रेस के हमले को अख़बार ने <link type="page"><caption> पनामा पंच</caption><url href="http://www.telegraphindia.com/1160526/jsp/frontpage/story_87701.jsp#.V0Y6bPlcRBc" platform="highweb"/></link> का नाम दिया है.
वहीं 'एशियन एज' के पहले पन्ने पर राष्ट्रपति <link type="page"><caption> प्रणव मुखर्जी की तस्वीर</caption><url href="http://onlineepaper.asianage.com/articledetailpage.aspx?id=5490104 " platform="highweb"/></link> छपी है जो इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. तस्वीर में राष्ट्रपति गुआंजो के एक मंदिर में रखी प्रतिमाओं को निहार रहे हैं.
तिरुपति, पल्लकाड, धारवाड़, भिलाई, गोवा और जम्मू में खुलेंगे छह नए आईआईटी संस्थान. ये ख़बर भी 'एशियन एज' में है.
वहीं 'ट्रिब्यून' में पहले पन्ने पर मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर लोगों तक सरकार की उपब्लधियां पहंचाने की केंद्र <link type="page"><caption> सरकार की मेगा मुहिम</caption><url href="http://epaper.tribuneindia.com/820869/Delhi-Edition/NCR_26_May_2016#page/3/2" platform="highweb"/></link> की खबर को प्राथमिकता दी गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ये बयान भी 'ट्रिब्यून' के पहले पन्ने पर है कि उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगी शिरोमणि <link type="page"><caption> अकाली दल की रणनीति के मुताबिक चलेगी.</caption><url href="http://epaper.tribuneindia.com/820869/Delhi-Edition/NCR_26_May_2016#page/3/2" platform="highweb"/></link>
पंजाब में आम आदमी पार्टी को फायदा होने की भविष्यवाणियों को अमित शाह ने ये कह खारिज किया है कि पंजाब दिल्ली नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












