दिल्ली में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग

एयर एंबुलेंस

इमेज स्रोत, NDRF

दिल्ली के क़रीब नजफ़गढ़ के पास एक एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.

इस एयर एंबुलेंस में सात लोग सवार थे. दुर्घटना में इनमें से दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सरकारी समाचार टेलीविज़न चैनल दूरदर्शन के मुताबिक़ एयर एम्बुलेंस ने पटना से उड़ान भरी थी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने नागरिक उड्डयन नियामक संस्था डीजीसीए के हवाले से कहा है कि यह विमान आईजीआई एयरपोर्ट से 6 नॉटिकल माइल पहले ही लैंड कर गया.

पायलट ने विमान के दोनों इंजनों के फेल होने की बात कही थी.

एजेंसी के अनुसार, विमान में सवार सभी सातों लोग सुरक्षित हैं.

एएनआई के अनुसार, यह विमान अल्केमिस्ट एयरलाइंस एयर एम्बुलेंस का था, दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)