'ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन'

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने लंदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि ड्रोन हमले पाकिस्तान की सुरक्षा और संप्रभुता के ख़िलाफ़ हैं.
रविवार को नवाज़ शरीफ़ ने लंदन में कहा कि अमरीका ने मुल्ला अख़्तर मंसूर पर ड्रोन हमले के बारे में पाकिस्तान को बाद में जानकारी दी थी.
उन्होंने कहा, "अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस सिलसिले में शनिवार की रात को साढ़े दस बजे उनसे टेलिफ़ोन पर बात की थी. ड्रोन हमलों पर पाकिस्तान को आपत्ति है."

इमेज स्रोत, AP
हालाँकि नवाज़ शरीफ़ ने ये भी कहा है कि अफ़ग़ान तालिबान के नेता मुल्ला अख़्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी है.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ड्रोन हमले के बाद प्रधानमंत्री और पाकिस्तान सेना प्रमुख को इस बारे में सूचित किया गया था.

इमेज स्रोत, AFP
रविवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस हमले की जांच की जा रही है.
विदेश मंत्रालय के अनुसार घटनास्थल से नष्ट हुई गाड़ी में पाकिस्तानी पासपोर्ट वाले वली मोहम्मद, पुत्र शाह मोहम्मद नामक व्यक्ति का पहचान पत्र मिला है.

इमेज स्रोत, bbc
बयान में कहा गया है कि 'वली मोहम्मद के पासपोर्ट पर ईरानी वीज़ा मौजूद था, और वह ताफ़तान से ट्रांसपोर्ट कंपनी से किराए पर ली हुई कार पर यात्रा कर रहे थे.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












