सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए डीएमके को नोटिस

इमेज स्रोत, PTI
चेन्नई में चुनाव आयोग ने डीएमके को सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रचार बंद करने को कहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि से पूछा है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए क्यों न उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होना है.
मुख्यमंत्री जे जयललिता की एआईएडीमके पार्टी की आईटी शाखा ने चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी.
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लाखोनी ने करुणानिधि को पत्र लिखकर कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में किसी भी तरह के राजनीतिक विज्ञापन मतदान के 48 घंटे पहले बंद हो जाने चाहिए.
एआईएडीएमके की आईटी शाखा के स्वामीनाथन ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब डीएमके ने चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की है.
शनिवार को चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री जे जयललिता और करुणानिधि को चनावी घोषणापत्र में किए गए वायदों पर सवाल उठात हुए आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












