भारत शाकाहारी देश है या फिर मांसाहारी?

veg

इमेज स्रोत, Thinkstock

    • Author, इंदु पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत के किसी भी शहर में किसी से भी अगर आप पूछते हैं कि आप वेज हैं या नॉन-वेज, तब कई ऐसे जवाब मिलेंगे जो हैरान करने वाले हो सकते हैं.

क्या ये चौंकाने वाला जवाब नहीं है, अलीशा कहती हैं कि वो शाकाहारी हैं लेकिन सिर्फ़ चिकन खाती हैं.

2003 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य संगठन ने एक सर्वे किया था जिसके मुताबिक भारत में 42 फीसदी लोग शाकाहारी हैं और इसके पीछे आर्थिक और धार्मिक कारण हैं.

हिंदू और जैन धर्म का कड़ाई से पालन करने वाले लोग मांस नहीं खाते.

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपमेंट के डायरेक्टर संजय कुमार और इनके साथ योगेंद्र यादव ने 2006 और 2015 में ऐसा ही एक सर्वेक्षण कराया था जिसमें कई सारी बातें सामने आई थीं.

संजय कुमार कहते हैं कि कुछ ऐसे लोग भी मिले जो प्याज़ लहसुन तो नहीं खाते लेकिन अंडा खा लेते हैं.

veg

इमेज स्रोत, BBC World Service

भारत की छवि कुछ ऐसी है कि पहली नज़र में इसको शाकाहारी ही कहा जाता है लेकिन आंकड़े हैं कि कुछ और ही बयां करते हैं.

पार्थ जिनकी उम्र बीस वर्ष है उनका कहना है कि वो घर में वेज हैं और घर के बाहर नॉन-वेज हैं, इस तरह के जवाब वाकई लाजवाब है.

non veg

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

कई बार धारणा के विपरीत परिणाम मिलते हैं.

संजय का कहना है कि धारणा है कि भारत एक शाकाहारी देश है लेकिन इस सर्वेक्षण से ये साफ़ निकल कर आता है कि भारत में मांसाहारी लोग 60 प्रतिशत हैं जबकि शाकाहारी 35 से 40 प्रतिशत हैं.

non veg

इमेज स्रोत, Sam Yeh AFP Getty

खानपान के जानकार पुष्पेश पंत का कहना है कि भारत में लोग सब कुछ खाते हैं और इसे इस तरह देखा जाए तो भारत को सर्वभक्षीय कहा जा सकता है.

भारत में खान पान की आदतें
इमेज कैप्शन, घर में शाकाहारी बाहर मांसाहारी

कई लोग ऐसे भी हैं जो मांसाहारी तो हैं लेकिन मंगलवार को मांस नहीं खाते या फिर गुरुवार को शाकाहारी बन जाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)