'पानी ट्रेन वापस,' पर सूखे के लिए मांगे करोड़ों

इमेज स्रोत, PIB
सूखे के हालात से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से 11 हज़ार करोड़ रुपए की मदद मांगी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10,000 पानी के टैंकर ख़रीदने के लिए फंड की मांग की.
उत्तर प्रदेश हुकूमत ने केन्द्र से भेजी पानी की एक ट्रेन को वापिस कर दिया था.
उत्तर प्रदेश ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की.

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक़ मोदी ने राज्य में सूखे की स्थिति की समीक्षा की और फ़ौरन मदद मुहैया कराने को कहा है.
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से कहा है कि सूबे में पानी तो मौजूद है लेकिन समस्या है उसे लोगों को पहुंचाने की दिक़्क़त है इसलिए उसे टैंकरों की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत,
उत्तर प्रदेश सरकार ने 78 हजार जल निकायों को दुरूस्त करने की कार्ययोजना की जानकारी दी जिसमें टैंक, तालाब और खेतों के तालाब शामिल हैं. इसके अलावा एक लाख नए जल निकाय और जल केंद्र बनाने की बात भी कही गई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने भी प्रधानमंत्री से सूखे के हालात पर चर्चा की है.
उन्होंने महाराष्ट्र में सूखे के हालात से निपटने के लिए केन्द्र से मदद मांगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












