कश्मीर यूएन प्रस्तावों के मुताबिक हल हो: पाक

इमेज स्रोत, AFP

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बातचीत में पाकिस्तान ने फिर ज़ोर देकर कहा है कि कश्मीर एक अहम मामला है जिसका हल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरियों की मर्ज़ी के मुताबिक खोजा जाना चाहिए.

विदेश सचिवों की बैठक दिल्ली में हुई जहाँ पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज़ अहमद चौधरी 'हार्ट ऑफ़ एशिया' की बैठक में शामिल होने आए हैं.

इमेज स्रोत, mea

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि एजाज़ अहमद और भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर के बीच हुई मुलाक़ात में जम्मू-कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात हुई.

भारत ने इस सिलसिले में तस्वीरें जारी की हैं लेकिन फिलहाल बैठक पर उसका आधिकारिक बयान नहीं आया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)