कन्हैया को देशद्रोही कहना ग़लत: उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PTI
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कन्हैया कुमार को देशद्रोही कहना ग़लत था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना प्रमुख के हवाले से कहा है कि देश में भारी संख्या में युवा हैं और केंद्र सरकार को इस मामले में सावधानी बरतनी चाहिए थी.
शिवसेना एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और महाराष्ट्र की देवेंद्र फडनवीस सरकार में भी शामिल है.
इसलिए उद्दव ठाकरे के बयान को दोनों सहयोगी दलों के बीच मतभेद के तौर भी देखा जा सकता है.
शिवसेना हाल के माह में भाजपा की आलोचना करती रही है. इनमें पठानकोट हमला और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा शामिल थी.

इमेज स्रोत, Reuters
कन्हैया कुमार को संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरू की बरसी के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.
फ़िलहाल वो ज़मानत पर रिहा हैं.
जेएनयू में कथित देशद्रोह के मामले में कुछ और छात्रों को भी गिरफ़्तार किया गया था.
इन गिरफ़्तारियों के बाद मुल्क में देशप्रेम, देशभक्ति और देशद्रोह पर एक बहस छिड़ी हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












