माल्या को ब्रिटेन से बाहर कराएगा भारत

इमेज स्रोत, bbc
भारतीय विदेश मंंत्रालय शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से निर्वासित करवाने की संभावनाओं के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहा है.
आईडीबीआई के 900 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाले की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्रालय से संपर्क किया था. माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस 9,400 करोड़ रुपए का ऋण नहीं चुका पाई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार माल्या के 'निलंबित' किए गए पासपोर्ट को रद्द किए जाने के सवाल पर मंत्रालय का कहना है कि वह माल्या के भेजे जबाव को देख रहा है. हालांकि इसके बारे में और जानकारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया.

इमेज स्रोत, Vikas Swarup Twitter
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के पासपोर्ट को रद्द करवाने और उनका निर्वासन करवाने के लिए मंत्रालय से संपर्क किया है.
विकास स्वरूप ने कहा, "यह दोनों कदम उठाए जा रहे हैं."
उन्होेंने बताया कि इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों की भी सलाह ली जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








