बिहार: औरंगाबाद में 13 लोगों की जलकर मौत

इमेज स्रोत, Sujeet
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार के औरंगाबाद ज़िले में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई है.
घटना दाउदनगर प्रखंड स्थित तरार गांव के हरिनगर टोले की है.
मौक़े पर मौजूद दाउदनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बीबीसी को फोन पर हादसे की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Sujeet
साथ ही उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई.
अशोक प्रसाद ने बताया, "तीन घरों में आग लगी जो एक दूसरे से सटे थे. इन घरों से बाहर निकलने वाले दरवाज़े के पास भी आग लगने के कारण अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए और हादसे का शिकार हो गए."
दुर्घटना शुक्रवार दोपहर क़रीब तीन बजे की है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

इमेज स्रोत, Sujeet
मरने वालों में पांच बच्चे हैं. अब तक सभी लाशों की शिनाख़्त नहीं हो पाई है.
जिन घरों में हादसा हुआ वह जटाराम नाम के आदमी और उनके रिश्तेदारों के थे. जटाराम के घर पर तिलक समारोह में शामिल होने के लिए उनके कई रिश्तेदार दूसरे गांवों से आए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












