लातूर के लिए पानी लेकर ट्रेन रवाना

इमेज स्रोत,

महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित मराठवाड़ा के लातूर ज़िले के लोगों को पीने का पानी पहुंचाने के लिए सांगली ज़िले के मिराज़ से पानी भरकर एक ट्रेन रवाना हुई है.

टैंकर में पानी भरते कर्मचारी.

इमेज स्रोत,

इस ट्रेन में कुल 10 टैंकर लगे हैं. इनमें से हर टैंकर में क़रीब 50 हज़ार लीटर पानी भरा है.

इन टैंकरों में पीने का पानी भरने से पहले उन्हें राजस्थान के कोटा भेजकर उनकी ख़ास तरीक़े से सफ़ाई की गई. इसी तरह की एक दूसरी ट्रेन 15 अप्रैल को भेजी जा सकती है.

इमेज स्रोत,

पानी को टैंकरों में भरने से पहले उन्हें रेलवे के पानी साफ़ करने के प्लांट में साफ़ किया गया.

लातूर के लोगों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार रेल मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)