केरल मंदिर हादसे की न्यायिक जांच के आदेश

इमेज स्रोत, AP
केरल सरकार ने कोल्लम ज़िले के पुत्तंगिल मंदिर में आतिशबाज़ी के दौरान हुई दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस हादसे में कम से कम 86 लोग मारे गए हैं जबकि 200 से अधिक घायल हुए हैं.
केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नितला ने बीबीसी को बताया कि सरकार ने इस हादसे की न्यायिक जांच की घोषणा की है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
चेन्नितला ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने को कहा और वह खुद भी वहां जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, CMO Kerala
यह पूछने पर कि आतिशबाज़ी की अनुमति नहीं होने के बाद भी मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी क्यों की गई, गृहमंत्री ने कहा कि इस बारे में वह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बता पाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस समय प्रशासन का पूरा ध्यान बचाव एवं राहत अभियान पर है.
चेन्नितला ने कहा कि इस हादसे में मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन मंदिर के पास बनी देवासम बोर्ड की इमारत ढ़ह गई है.
(बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी से बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













