पाकिस्तान जांच टीम जाएगी पठानकोट

पठानकोट

इमेज स्रोत, Reuters

जो ख़बरें आज अहम हैं, उनमें पठानकोट में पाकिस्तानी जांच टीम का दौरा, उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई और इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आग़ाज़ शामिल हैं.

पठानकोट पर चरमपंथी हमले की जांच के मामले में भारत आई पाकिस्तान की एक जांच टीम आज पठानकोट जाएगी. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं.

केंद्र सरकार का कहना है कि पाकिस्तान की टीम को पठानकोट एयरबेस में जाने की इजाज़त नहीं दी गई है.

हरीश रावत

इमेज स्रोत, Shiv Joshi

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फ़ैसले को कांग्रेस ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी है. कांग्रेस की याचिका पर आज सुनवाई होनी है.

सोमवार को हरीश रावत ने 34 विधायकों की समर्थन सूची के साथ राज्यपाल से मुलाकात की थी.

साइना नेहवाल

इमेज स्रोत, Getty

इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है. भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और के श्रीकांत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के लिए दावेदारी पेश करेंगे.

ब्रसेल्स

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रसेल्स हमले में शामिल तीसरे संदिग्ध की खोज का काम आज से फिर शुरू होगा.

इससे पहले जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, उसे पुख़्ता सुबूत न होने से छोड़ दिया गया है.

हमले में घायल चार अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. इसे मिलाकर हमले में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)