'ईमानदार और बेबाक़ नेता थे लालमुनि चौबे'

लालमुनि चौबे

इमेज स्रोत, parliamentofindia.com

बीजेपी के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वे 73 साल के थे.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, "श्री लालमुनि चौबे के निधन से दुखी हूँ. उन्होंने बिहार में पार्टी और जनता की दशकों तक निस्वार्थ सेवा की. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं."

चौबे 1996 से लेकर 2009 तक बिहार के बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के क़रीबी रहे चौबे का 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने टिकट काट दिया था.

जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. हालांकि पार्टी नेताओं के मनाने पर वो मान गए थे.

लालमुनि चौबे के निधन पर मोदी का ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

लालमुनि चौबे 1969 में ही जनसंघ से जुड़ गए थे और 1972 में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए थे.

चौबे को उनकी ईमानदारी और सादगीपूर्ण जीवन के लिए जाना जाता है. पार्टी में वे बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे.

कैमूर ज़िले के चैनपुर थानाक्षेत्र के कुरई गांव के रहने वाले लालमुनि चौबे ने जेपी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उनका अंतिम संस्कार शनिवार को वाराणासी में किया जाएगा.

लालमुनी चौबे

इमेज स्रोत, Other

भाजपा नेता नंदकिशोर ने उन्हें याद करते हुए बीबीसी से कहा, "वे पार्टी के समर्पित कार्यक्रता थे, बड़ी बेबाकी से अपनी बात कहते थे. ईमानदार आदमी थे. पार्टी में वे इतने वरिष्ठ थे कि हम सब उनके निधन से मर्माहत हैं. उनके जाने से एक बड़ी कमी पार्टी को महसूस होगी."

उन्होंने कहा, "जो उनको ठीक लगता था वो खुलेआम कहते थे. आज की राजनीति में ऐसे लोगों की कमी हो गई है. लोग कहते ऊपर से कुछ हैं और करते कुछ हैं लेकिन वो जो कहते थे वही करते थे. उन्हें जनता से लगाव था. उनके निधन से एक पीढ़ी का अंत हो गया."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)