फ़ेसबुक पर आंसूभरा संदेश देने वाले भारतीय को जेल

अब्दुल सत्तार मकंदर

इमेज स्रोत, facebook

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सऊदी अरब में बतौर ड्राइवर काम कर रहे एक भारतीय को सोशल मीडिया पर ग़लतबयानी रोकने वाला क़ानून तोड़ने के मामले में जेल भेजा गया है.

अब्दुल सत्तार मकंदर ने दिल्ली स्थित एक एक्टिविस्ट को आंसू भरा वीडियो संदेश भेजा था, जो दुनिया भर में वायरल हो गया.

इसमें मकंदर ने आरोप लगाया था कि उनकी कंपनी उन्हें तनख़्वाह नहीं दे रही और न घर जाने दे रही है.

अब्दुल की माँ नूरजहां कहती हैं, "वह अपने बच्चों को मिस कर रहा था. उसके चार बच्चे और बीवी हैं. वह बस दो महीने के लिए घर आना चाहता था और फिर वापस काम पर चला जाता, लेकिन मुझे नहीं पता क्या हुआ."

<link type="page"><caption> बीबीसी ट्रेंडिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs-trending-35846269" platform="highweb"/></link> के अनुसार कंपनी 'अल सुरूर ने इस आरोप का खंडन किया है.'

बीबीसी ट्रेंडिंग के अनुसार, "उनका (कंपनी का) कहना है कि वह दो साल की नौकरी के बाद ही छुट्टी ले सकता है और इसमें छह हफ़्ते ही बचे हैं. उनका कहना है कि उसे समय पर वेतन दिया जा रहा है और तो और बोनस भी दिया गया है. वह चाहे तो किसी भी समय नौकरी छोड़ सकता है."

अल सुरूर कर्मचारी

इमेज स्रोत, Facebook. Al Suroor United Group

मकंदर का वीडियो वायरल होने से रोकने के लिए कंपनी ने दो साल पहले ली गई अन्य कर्मचारियों की तस्वीरें जारी कीं, जिनमें वे कंपनी के सोशल मीडिया पर तारीफ़ कर रहे थे.

बेहद परेशान नूरजहां ने बीबीसी हिंदी को बताया, "वह पैसे भेजता था लेकिन पिछले तीन महीने से नहीं भेज रहा है. मैं अब घरों में काम करके ख़र्च चला रही हूँ. उसने कहा कि तनख़्वाह मिलते ही वह पैसे भेजेगा."

नूरजहां कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले के क़स्बे डांडेली के बाहरी इलाक़े में रहती हैं.

मकंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले दिल्ली के एक्टिविस्ट कुंदन श्रीवास्तव ने कंपनी की ओर से बयान मिलने के बाद वीडियो हटा लिया है.

वह कहते हैं, "मैंने इसे हटाने का फ़ैसला इसलिए किया ताकि इससे उनके देश वापस लौटने का रास्ता साफ़ हो."

पहचान ज़ाहिर न करने की शर्त पर मकंदर को पहचानने वाले एक भारतीय ने कहा, "कंपनी ने एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें मकंदर अपने पिछले वीडियो के लिए माफ़ी मांग रहे हैं लेकिन इसके बाद उन्हें फिर जेल में डाल दिया गया."

कस्तूरी
इमेज कैप्शन, पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब में ही भारतीय घरेलू नौकरानी कस्तूरी का उनके नियोक्ताओं ने हाथ काट दिया था.

यह व्यक्ति मकंदर के जेल जाने के बाद भी उनसे संपर्क में है.

नूरजहां ने अपने बेटे से 12 मार्च को बात की थी, "वह कहता है कि वह वापस आएगा और हमें चिंता न करने को कहा है."

"मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूँ. मुझे ज़्यादा कुछ पता है नहीं. मैं बस यह चाहती हूँ कि मेरा बेटा वापस आ जाए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)