कस्तूरी को 'सरकार भारत वापस' ले आई है

इमेज स्रोत, AP
सऊदी अरब में जिस महिला का हाथ काट दिया गया था वह शनिवार को भारत लौट रही हैं.
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है कि सरकार ने कस्तूरी मणिरत्नम की वापसी की व्यवस्था की है.

इमेज स्रोत, ap
स्वराज ने कहा कि कस्तूरी शनिवार को चेन्नई पहुंच रही हैं.
तमिलनाडु के वेल्लोर की रहने वाली कस्तूरी क़रीब चार महीने पहले सऊदी अरब गई थीं.
ख़बरों के मुताबिक़ कस्तूरी ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों से परेशान होकर 29 सिंतबर को जब भागने की कोशिश की तो मालकिन ने उनका दाहिना हाथ काट दिया.
उन्हें गंभीर हालत में रियाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इमेज स्रोत, Twitter
कस्तूरी की बहन विजयाकुमारी का आरोप था कि कस्तूरी को बार-बार मारा-पीटा जाता था, इस वजह से वह वहां से भागने का प्रयास कर रही थी.
स्वराज ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा था कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भारत ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अभियुक्त के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज़ करने की मांग की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












