उत्तराखंड राष्ट्रपति शासन की ओर?

हरीश रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

इमेज स्रोत, PIB

    • Author, शिव जोशी
    • पदनाम, देहरादून से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

उत्तराखंड के बदलते राजनीतिक हालात के बीच सबकी निगाहें राज्यपाल केके पॉल पर टिकी हैं.

हरीश रावत सरकार के भविष्य पर उन्हें ही फ़ैसला करना है.

सदन के भीतर बजट पास कराने के दौरान कांग्रेस के नौ विधायकों ने बग़ावत कर दी थी.

विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि बजट ध्वनि मत से पारित हो गया. संसदीय कार्य मंत्री इंदिरा हृदयेश और मुख्यमंत्री हरीश रावत भी यही दावा कर रहे हैं.

भाजपा समर्थक

लेकिन बाग़ी विधायक और भाजपा का कहना है कि बजट पर मतदान कराने की मांग पर कांग्रेस बंट गई और सरकार बजट पास होने से पहले ही अल्पमत में आ गई.

भाजपा नेता इसी दलील के साथ शुक्रवार रात राज्यपाल से मिलने गए थे. उनकी मांग है कि हरीश रावत सरकार को बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए क्योंकि उसने सदन का विश्वास खो दिया है.

लेकिन मुख्यमंत्री रावत इस बात पर अड़े हैं कि सरकार को सदन में बहुमत है.

उन्होंने चुनौती दी है कि यदि भाजपा को इस पर ऐतराज़ है तो वह सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. वे इसी दलील के साथ शनिवार को राज्यपाल से मिलेंगे.

हरीश रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI

इस बीच उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के 26 और कांग्रेस के नौ विधायक दिल्ली पहुँच चुके हैं.

उन्हें एक विशेष चार्टर्ड विमान से राजधानी लाया गया है. उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलवाया जाएगा.

उत्तराखंड विधानसभा में कुल 70 सदस्य हैं. सत्ताधारी कांग्रेस के पास 36 विधायक हैं. इसे तीन निर्दलियों, बहुजन समाज पार्टी के दो और उत्तराखंड क्रांति दल के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है.

अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष

इमेज स्रोत, AFP

यदि भाजपा के दावों पर यक़ीन करें तो कांग्रेस के नौ विधायकों के टूटने के बाद सत्ताधारी दल के पास सिर्फ 27 विधायक बचते हैं.

दूसरी ओर, यदि कांग्रेस के बाग़ी विधायक भाजपा का साथ दें, तो भाजपा के पास कुल 35 विधायकों का समर्थन होगा.

भाजपा विधायक गणेश जोशी न्यायिक हिरासत में हैं और भीमलाल आर्य को मुअत्तल कर दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)