झारखंंड में हत्या कर पेड़ से शव लटकाए

इमेज स्रोत, RaviPrakash

    • Author, रवि प्रकाश
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए

झारखंड के लातेहार ज़िले में दो पशु व्यापारियों की हत्या कर उनके शव पेड़ से लटकाने के बाद तनाव है.

लातेहार के एसपी अनूप बिरथरे ने बीबीसी को बताया कि यह घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर गांव की है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों की पुलिस को अभी तलाश है. तनाव को देखते हुए गांव में निषेधाज्ञा लगा दी गई है.

मारे गए लोगों की पहचान मजलूम अंसारी और इम्तियाज ख़ान के रूप में हुई है जो आपस में रिश्तेदार थे.

पुलिस ने बताया कि उनकी लाशों को पेड़ से लटका देख लोग आक्रोशित हो गए, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्च और बाद में हवाई फायरिंग भी की.

इस दौरान लातेहार के एसडीओ समेत चार लोग घायल हो गए.

मृतक मजलूम अंसारी के भाई मुनव्वर ने पत्रकारों को बताया, "वे लोग चतरा के टुटीलावा पशु मेले में जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें अगवा कर लिया गया. सुबह उनकी लाशें पेड़ से लटकती मिलीं."

उन्होंने आरोप लगाया, "यहां पहले से ही मुसलमान पशु व्यापारियों के ख़िलाफ़ मारपीट और हत्या की साज़िश की जाती रही है."

इमेज स्रोत, ravi prakash

लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने बीबीसी को बताया, “चार महीने पहले भी इसी गांव के पास अपराधियों के एक गुट ने एक पशु व्यापारी को अगवा कर लिया था. उसकी भी हत्या कर दी जाती लेकिन उनके चंगुल से वह भाग निकला."

उन्होंने कहा, "तब भी एफआईआर की गई थी. अगर पुलिस तभी चेत गई होती तो ऐसी वारदात नहीं होती. इसके लिए लातेहार पुलिस पूरी तरह ज़िम्मेदार है.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)