पंजाब में 14 साल की बच्ची पर तेज़ाब फेंका

    • Author, संजय शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

पंजाब के बटाला ज़िले में 14 साल की एक लड़की पर तेज़ाब फेंके जाने की घटना सामने आई है.

पुलिस का कहना है कि 19 साल के एक युवक ने पांच लड़कियों पर तेज़ाब फेंका था.

हालांकि जिस लड़की को वो निशाना बनाना चाहता था, वो और उसकी तीन अन्य सहेलियां बच गईं, लेकिन एक लड़की झुलस गई.

पुलिस के मुताबिक उसके चेहरे के दाईं तरफ, गर्दन और बाजुओं पर घाव आए हैं.

लड़की की हालत स्थिर बताई गई है और प्लास्टिक सर्जन कह रहे हैं कि वो ठीक तो हो जाएगी, लेकिन जलने के कुछ निशान उसके शरीर पर रहेंगे.

एसएसपी बलजिंदर ढिल्लों ने बताया कि इस मामले में एक 19 वर्षीय युवक लाभप्रीत को गिरफ़्तार किया गया है और सज्जन नाम के अन्य अभियुक्त से भी पूछताछ की जाएगी.

ये लड़के और लड़कियां एक ही क्लास में पढ़ चुके हैं.

पुलिस के अनुसार सज्जन लड़की को परेशान करता था और जब उसकी शिकायत उसके परिवार वालों से की गई तो घर पर उसे डांटा फटकारा गया.

पुलिस का आरोप है कि इसी बात का बदला लेने के लिए उसने तेजाब फेंका.

गुरु नानकदेव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राम स्वरूप शर्मा ने बताया, "लड़की सुरक्षित है और उम्मीद है कि सर्जरी के बाद उसके शरीर पर जलने के कुछ ही निशान बचेंगे. इलाज का सारा खर्च सरकार उठा रही है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)