नप गए मोदी, बनेगी मोम की मूर्ति

इमेज स्रोत, Other
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मैडम तुसाद म्यूज़ियम का हिस्सा बन जाएंगे.
इस साल अप्रैल से लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में उन्हें देखा जा सकेगा.
दुनिया भर में अपने मोम के पुतलों के लिए मशहूर म्यूज़ियम तुसाद की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, "प्रधानमंत्री मोदी विश्व राजनीति में बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं. उन्हें 2015 में टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर के लिए शॉर्ट लिस्ट 10 लोगों में रखा था."
बयान में कहा गया है कि मोदी सोशल मीडिया पर भी बहुत लोकप्रिय हैं और ओबामा के बाद ट्विटर पर दूसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं.
बयान के मुताबिक़ म्यूज़ियम के कलाकारों ने इसी साल की शुरुआत में दिल्ली जाकर उनका माप लिया.
इस पुतले में मोदी अपने ख़ास तरह के कुर्ते और क्रीम कलर की जैकेट में नमस्ते करते दिखाई देंगे.

इमेज स्रोत, Madaam Tussauds
मोदी ने कहा है जिस तरह उनका माप लिया गया, वो उसे देखते हुए वो कलाकारों की दक्षता के क़ायल हो गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












