'घोड़े को पीटने' पर बीजेपी विधायक पर केस

इमेज स्रोत, PTI
देहरादून में बीजेपी विधायक गणेश जोशी पर एक घोड़े को पीटने और बुरी तरह घायल करने के आरोप में पुलिस ने एक केस दर्ज किया है.
घटना उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ विपक्षी बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान घटी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सीनियर पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते के हवाले से कहा है कि प्रदर्शन के दौरान लिए गए वीडियो फ़ुटेज में विधायक (गणेश जोशी) घोड़े को पीटते दिखाई दे रहे हैं.
गणेश जोशी पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस घुड़सवार दस्ते के एक घोड़े पर डंडे से हमला किया जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, "आप घोड़े पर लाठी चला रहे हैं? मुझे लगता है कि भाजपा की डिक्शनरी में 'सहनशीलता' नाम का शब्द नहीं है."

इमेज स्रोत, PIB
गणेश जोशी ने का कहना है, "मेरी कोई ग़लती नहीं है. घोड़े को प्यास लगी थी. उसे जैसे ही पानी दिया गया वो ठीक हो गया."
देहरादून में प्रमुख पशु चिकित्सक डॉ आरएस नेगी के मुताबिक़, "घोड़े के पिछले बाएं पैर की मेटाटर्सल नाम की हड्डी टूट गई है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












