अपने चेहरे को ऐसे पेमेंट पासवर्ड बनाइए

इमेज स्रोत, AP

अपना चेहरा दिखा कर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए पैसे देना अब कुछ दिनों में संभव हो सकता है. गूगल ने इसके लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है. गूगल के <link type="page"><caption> इस ब्लॉग</caption><url href="http://googlecommerce.blogspot.in/2016/03/testing-testing-one-two-hands-free.html" platform="highweb"/></link> के अनुसार जब गूगल ने एंड्राइड पे के आगे के पेमेंट सिस्टम के बारे में सोचा तो 'हैंड्स फ्री' पेमेंट का तरीका ये निकल कर आया. अपने पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब गूगल ने लोगों को इस सिस्टम में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया है.

अगर आप 'हैंड्स फ्री' ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तो स्मार्टफोन आपको अलर्ट कर देगा अगर कि आप हैंड्स फ्री सिस्टम के ज़रिये कहाँ पैसे दे सकते हैं.

आपके काउंटर पर बोलने पर केशियर आपकी तस्वीर कन्फर्म करेगा और आप पैसे दे सकेंगे.

कुछ जगहों पर सिर्फ फोटो के इस्तेमाल से पेमेंट के तरीके की कोशिश की जा रही है ताकि पैसे बिना किसी सवाल जवाब के दिए जा सकें.

सभी तस्वीरें हैंड्स फ्री कैमरा से ली जाएंगी और पेमेंट के तुरंत बाद उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा. हैंड्स फ्री पेमेंट के बारे में आपको पूरी जानकारी <link type="page"><caption> यहां मिल सकती है</caption><url href="https://get.google.com/handsfree/#?modal_active=none" platform="highweb"/></link>.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)