जाट आरक्षण विधेयक बजट सत्र में: खट्टर

मनोहर लाल खट्टर

इमेज स्रोत, PTI

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जाट और चार अन्य जातियों को आरक्षण संबंधी विधेयक जल्द ही विधानसभा के बजट सत्र में पेश किया जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खट्टर ने कहा, ''अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन संविधान के दायरे में रहते हुए जाटों के लिए अलग से आरक्षण का जो भी प्रावधान संभव होगा, इस विधेयक में किया जाएगा. इसका फ़ायदा जाट, सिख जाट, त्यागी, बिश्नोई और रोर जातियों को मिलेगा.''

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है, ''14 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में हम एक विधेयक लाने वाले हैं.''

हरियाणा में उपद्रव

इमेज स्रोत, EPA AP Reuters

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर पिछले महीने लगभग एक पखवाड़े तक प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया था.

हरियाणा में उपद्रव

इमेज स्रोत, AFP

जाट आंदोलन के दौरान पूरे हरियाणा में 30 लोग मारे गए थे और सम्पत्ति को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)