जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग मिली

इमेज स्रोत, AFP
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) ने भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग का पता लगाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीएसएफ़ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि 30 मीटर लंबी ये सुरंग पाकिस्तान से भारत की तरफ़ आ रही है.
बीएसएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने जम्मू ज़िले में आरएस पुरा सेक्टर में एक सुगठित तरीके से बनी हुई सुरंग का पता लगाया है."
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से अब तक पाकिस्तान की तरफ़ से भारत आने वाली यह चौथी सुरंग है जिसका पता चला है. इससे पहले एक सुरंग सांबा और एक अखनूर सेक्टर में मिली थी.
उन्होंने कहा, "हम महीने में एक बार होने वाला सफ़ाई अभियान चला रहे थे, जब हमें ये सुरंग मिली, जेसीबी से इसकी खुदाई की गई."

इमेज स्रोत, AFP
बीएसएफ़ अधिकारी ने बताया, "हमें सीमा पर कुछ गतिविधियों का अंदेशा था. देर रात को कुछ हलचल हो रही थी. पोस्ट के पार देर रात लोग आ रहे थे."
अधिकारी के मुताबिक आरएस पुरा सेक्टर में आल्ला माई दी कोठी पर मिली ये सुरंग ज़मीन से करीब 10 फुट नीचे है और भारत की ओर इसका मुंह बंद है.
इस सुरंग की चौड़ाई इतनी है कि एक व्यक्ति इसमें बैठ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












