मां कहती हैं-'ग़द्दारों से बचकर रहे कन्हैया'

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
देशद्रोह के मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद उनकी मां मीना देवी कहती हैं कि वे अपने बेटे को सलाह देंगी कि वह ग़द्दारों से बचकर रहे.
मीना देवी ने कहा, "मैं उन्हें सलाह दूँगी ग़द्दारों से बचकर रहो. दोस्त भी ग़द्दारी करता है, उससे बचकर रहो." वे पूछती हैं, "इसके सिवाय मां और क्या सलाह दे सकती है."

इमेज स्रोत, shivanand giri
उनका कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसका बरी होना पहली जीत है. उन्हें संविधान पर पूरा भरोसा है और झूठ-सच का यह जो मामला फँसाया गया था इस पर आए फ़ैसले के बाद वे खुश हैं.
मीना कुमारी कहती हैं कि कन्हैया को साज़िश के तहत फँसाया गया है और उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा था.

कन्हैया की गिरफ़्तारी के बारे में वह कहती हैं कि सब कुछ एकाएक हुआ था. वह कहती हैं, "मन तो होता था बात करने के लिए, लेकिन लाचार थी. बेटे से कैसे बात करती?"
वे बताती हैं कि कन्हैया की गिरफ़्तारी के बाद पास के गांवों के जो लोग मिलने आते थे, कहते थे कि बच्चा ग़रीब है या बिहार का है, इसलिए उसे फँसाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, shivanand giri
वहीं कन्हैया के पिता जयशकर सिंह कहते हैं कि पूरा गांव कन्हैया की ज़मानत से ख़ुश है.
कन्हैया पर लगे देशद्रोह के आरोप पर वे कहते हैं कि वह "विरोधियों की साज़िश का शिकार हुआ." वे कहते हैं, "विरोधी लोगों की साज़िश थी फँसाने की."
जयशंकर कहते हैं कि कन्हैया वामपंथी विचारधारा से जुड़े हैं. वहां (जेएनयू में) आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की सांठगांठ है और कन्हैया ने जेएनयू में चुनावों में उनके उम्मीदवार को हरा दिया था. इसीलिए उन्हें टारगेट किया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
वे कहते हैं कि वे उन्हें अच्छा इंसान बने रहने और अपने संकल्प पर कायम रहने का सुझाव देंगे.
कन्हैया कुमार को 10 हज़ार रुपए के मुचलके पर छह महीने के लिए ज़मानत दी गई है.
(कन्हैया कुमार की मां मीना देवी और पिता जयशकर सिंह के साथ बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह की बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












