जेएनयू के कन्हैया को मिली अंतरिम ज़मानत

इमेज स्रोत, Reuters
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.
29 फ़रवरी को जमानत पर हुई बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
कन्हैया को 12 फ़रवरी को दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए जाने पर गिरफ़्तार किया गया था.
कन्हैया की वकील रेबेका जॉन ने बीबीसी संवाददाता विनीत खरे से कहा कि उनके मुवक्किल को छह महीने की अंतरिम ज़मानत मिल गई है.
जॉन ने कहा कि उन्हें छह महीने के बाद फिर से ज़मानत के लिए अपील करनी होगी.

ज़मानत के साथ साथ कन्हैया को बांड भी भरना होगा, जो जएनयू फैकल्टी का कोई सदस्य भरेगा.
उन्होंने कहा, "बहुत राहत मिली है. अगर छह महीने तक उनका व्यवहार संतोषजनक रहता है तो उन्हें स्थाई जमानत मिल जाएगी."
समाचार चैनल एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में कन्हैया की मां ने इसे राहत भरा फैसला बताया.

इमेज स्रोत, shivanand giri
कन्हैया के पिता जयशंकर सिंह ने कहा, "मुझे संविधान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है और जो भी होगा अच्छा होगा. यह लड़का कहीं से भी ग़लत नहीं है. ये संघ और बीजेपी वालों ने साजिश रच कर इसके कैरियर को ख़राब करने की कोशिश की है. क्योंकि कन्हैया वामपंथी विचारधारा का है, ग़रीब है और बिहार से आता है. इसीलिए उसे तबाह करने के लिए साजिश रची गई."

इमेज स्रोत, shivanand giri
कन्हैया के भाई प्रिंस ने कहा, "पिछले 10-15 दिन सिर्फ हमारे परिवार और कन्हैया के लिए ही नहीं बेहद कष्टदायक था बल्कि पूरे देश के लिए और जेएनयू के लिए दुखद था."
प्रिंस के अनुसार, उन्हें शुरू से ही क़ानूनी प्रक्रिया पर भरोसा था और आज वो भरोसा और मजबूत हुआ है, "इस फ़ैसले से लगता है कि अभी भी देश का संविधान पॉवरफुल है और कुछ फर्जी वीडियो दिखाकर या खबर चला कर किसी को देशद्रोही साबित करने में कामयाबी नहीं मिल सकती."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












