'कट्टर हिंदू-मुसलमानों को साथ ले आई अलीगढ़'

इमेज स्रोत, Eros International
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
समलैंगिकता के मुद्दे पर बनी हंसल मेहता निर्देशित फ़िल्म 'अलीगढ़' को लेकर अलीगढ़ में ही विवाद हो गया है.
शहर की मेयर शकुंतला भारती के साथ-साथ हिंदूवादी और मुस्लिम संगठनों ने फ़िल्म का विरोध किया है जिसके बाद शहर में फ़िल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है.
हालांकि ज़िलाधिकारी बलकार सिंह ने बीबीसी से कहा, "फ़िल्म पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है, सिनेमाहॉल फ़िल्म दिखाने और लोग फ़िल्म देखने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं."
मेयर के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा, "मेयर के पास फ़िल्म बैन करने का अधिकार नहीं हैं. उनका विरोध अपनी जगह है लेकिन कोई प्रतिबंध नहीं है."
फ़िल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने बीबीसी के ट्वीट पर लिखा, "ये एक असंवैधानिक प्रतिबंध है."
फ़िल्म का विरोध कर रहे संगठन मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी के जासिम मोहम्मद ने बीबीसी से कहा, "ये फ़िल्म अलीगढ़ के नाम को बदनाम करने की साज़िश है."

इमेज स्रोत, eros
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक समलैंगिक प्रोफ़ेसर की ज़िंदग़ी पर बनी इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग को लेकर हुए विवाद के बाद ट्विटर पर भी अलीगढ़ ट्रेंड कर रहा है.
फ़िल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना (@ayushmannk) ने ट्वीट किया, "अलीगढ़ पर अलीगढ़ में ही प्रतिबंध. अधिकारियों को लगता है कि समलैंगिक के बारे में फ़िल्म अलीगढ़ को बदनाम कर रही है. वे अलीगढ़ का नया नाम क्यों नहीं रखते- होमोफ़ोबिक-गढ़"
आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष (@ashutosh83B) ने लिखा, "अलीगढ़ पर अलीगढ़ में प्रतिबंध. एक नाटक पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में रोक. और हम खुले लोकतांत्रिक समाज का दावा करते हैं."

इमेज स्रोत, wiki
आशिष दीक्षित (@DikshitAshish) ने लिखा, "मुस्लिम समूह और बीजेपी मेयर ने अलीगढ़ फ़िल्म को अलीगढ़ में रुकवा दिया. समलैंगिकता कट्टर मुसलमानों और कट्टर हिंदुओं को साथ ले आई है."
आशीष शाक्य (@stupidusmaximus) ने ट्वीट किया, "अलीगढ़ के लोगों को फ़िल्म अलीगढ़ देखनी चाहिए ताक़ि भविष्य की नस्लें अलीगढ़ जैसी फ़िल्मों के प्रति उदासीन न हों"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












