जाँच में बाधा डाल सकते हैं कन्हैया: बस्सी

इमेज स्रोत, EPA

दिल्ली पुलिस ने जेनएयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की ज़मानत याचिका का विरोध किया है.

पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने पत्रकारों से कहा, "अगर कन्हैया बाहर आते हैं तो वो जांच में बाधा डालेंगे, इसलिए हमने उनकी ज़मानत का विरोध करने का फ़ैसला किया है."

पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वो कन्हैया की ज़मानत का विरोध नहीं करेगी.

इस पर बस्सी ने कहा, "हालात अब बदल चुके हैं इसलिए हमने ज़मानत का विरोध किया है."

इमेज स्रोत, Reuters

जेएनयू कैंपस में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप झेल रहे छात्र नेता कन्हैया कुमार की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई.

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बुधवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. इधर ख़बर है कि जेएनयू की जांच समिति ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को इस घटना से जुड़ी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

उनकी सुनवाई को लेकर उच्च न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि इससे पहले पटियाला हाउस अदालत में जब कन्हैया को लाया गया था तो वकीलों ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)