बस्सी ने छापी कन्हैया की चिट्ठी

बस्सी

इमेज स्रोत, EPA

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल ने छात्र नेता कन्हैया कुमार की अपील सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

अपील में कन्हैया ने कहा है कि जेएनयू में 9 फरवरी 2016 को लगे असंवैधानिक नारों का वे विरोध करते हैं.

बीएस बस्सी

इमेज स्रोत, Twitter

जेएनयू पर उठे विवाद पर उन्होंने लोगों से कहा है कि इस संबंध में देश, समाज तथा विश्वविद्यालयों में शांति भंग न करें.

इससे पहले बुधवार को बस्सी ने कहा था कि कन्हैया कुमार की ओर से ज़मानत की अर्ज़ी दी जाती है तो दिल्ली पुलिस को उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)