पटियाला हाउस कोर्ट में फिर हंगामा, हिंसा

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान कन्हैया उनके समर्थकों और पत्रकारों पर वकीलों का हमला.

पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी से पहले बुधवार को फिर हंगामा हुआ. अदालत परिसर में वकलों ने एक पत्रकार को पीटा.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, वकील जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थकों से भी भिड़ गए.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, कन्हैया कुमार का समर्थन करने वाले एक वकील को भी वकीलों ने पीटा.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ले जाते वक़्त उनके साथ हाथापाई की गई.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, अदालत परिसर में वकीलों ने भारत का झंडा फहराया.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, पटियाला कोर्ट ने कन्हैया कुमार को 2 मार्च तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजने का निर्देश दिया है.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, वकीलों के हंगामे की चपेट में आए मीडियाकर्मी और कन्हैया कुमार के समर्थक.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, 15 फ़रवरी को वकीलों की हाथापाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आश्वासन दिया था कि पत्रकारों को अदालत में आने की आज़ादी है और अदालत में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने का आदेश दिया था.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, कोर्ट में मारपीट को लेकर दिल्ली पुलिस के मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया जा रहा है इस पर पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि परिसर में बल प्रयोग हमेशा ही उल्टा नतीजा देता है, इसलिए पुलिस ने बल प्रयोग नहीं किया.
पटियाला हाउस कोर्ट में हंगामा
इमेज कैप्शन, पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों और कन्हैया के समर्थकों की पिटाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों की एक कमेटी को पटियाला हाउस कोर्ट भेजा. ये कमेटी सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में अपनी रिपोर्ट देगी.