'मोदी के बराक ने दोस्त नवाज़ को दिए एफ-16'

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका ने पाकिस्तान को अति उन्नत एफ़-16 लड़ाकू विमान बेचने का फ़ैसला लिया है.
भारत ने अमरीकी सरकार के इस फ़ैसले पर अधिकारिक आपत्ति दर्ज कराई है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ओबामा प्रशासन के पाकिस्तान को एफ़ 16 विमान बेचने के फ़ैसले से हम निराश हैं.
सोशल मीडिया पर भी एफ-16 ट्रेंड कर रहा है और लोगों ने अमरीकी सरकार के इस फ़ैसले के बाद भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज़ कसे हैं.

इमेज स्रोत, AP
तनवीर तनु अहमद (@tanveer1729) ने लिखा, "मोदी के दोस्त बराक ने मोदी के दोस्त नवाज़ को एफ़-16 फ़ाइटर जेट देने का फैसला किया."
अमित श्रीवास्त (@AmiSri) ने ट्वीट किया, "अमरीका दुष्ट राष्ट्र पाकिस्तान को जेहाद से लड़ने के लिए एफ-16 दे रहा है. अब आप तय कीजिए कि सबसे बड़ा चरमपंथी राष्ट्र कौन सा है."
मोहम्मद इमरान (@drmimranqureshi) लिखते हैं, "अमरीका ने किस डे पर पाक को एफ़-16 तोहफ़ा देना हथियारों का पीड़ित मानवता के साथ #ValentinesDay मनाने जैसा है."

इमेज स्रोत, AFP
रशीद कप्पन ने लिखा, (@kappansky) एफ-16 सौदा एक बार वैश्विक रक्षा उद्योग की ताक़त याद दिलाया है. वो युद्ध चाहते हैं, देशों के बीच तनाव चाहते हैं."
सैय्यन नय्यर उद्दीन (@nayyarahmad) ट्वीट करते हैं, "भारत ने अमरीका के पाकिस्तान को एफ-16 बेचने के फ़ैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नवाज़ को मोदी को बरनोल भेजनी चाहिए"
नजीब (@najeebashraf) लिखते हैं, "अमरीका ने दूसरी बार पाकिस्तान को युद्धक विमान एफ-16 दिए. मैडिसन स्कवायर पर मोदी जी के डांस और नौटंकी से कोई नतीजा नहीं निकला."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












