छत्तीसगढ़ में तीन माओवादियों की मौत

maoists

इमेज स्रोत,

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन माओवादियों की मौत का दावा किया है.

इलाक़े में पुलिस ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने मारे गए माओवादियों से कई हथियार भी बरामद किए हैं.

बस्तर के आईजी पुलिस एसआरपी कल्लुरी ने बताया कि शनिवार सुबह सुरक्षाबलों का एक दल बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में माओवादी ऑपरेशन के लिये निकला था, जहां फरसेगढ़ थाना के सेंड्रा के इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई."

कल्लुरी के अनुसार मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन कथित माओवादियों के शव बरामद किये हैं. उनके पास से एक रायफ़ल और चार भरमार बंदूकें भी बरामद हुई हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस

इमेज स्रोत, Alok Putul

इलाक़े में अभी ऑपरेशन जारी है. पुलिस का कहना है कि मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है.

इधर दंतेवाड़ा ज़िले के कोंडापारा के पास संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए एक बारूदी विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पखांजूर इलाक़े में भी कथित माओवादियों ने सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को गोली मार दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)